हाथरस : चोरों ने रिटायर्ड चिकित्सक के घर को बनाया अपना निशाना, लाखों के आभूषण नगदी चोरी

हाथरस। कोतवालों क्षेत्र स्थित शहर के बीचो-बीच रामनगर कॉलोनी, मुरसान गेट क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक रिटायर्ड सरकारी चिकित्सक के घर से लाखों रुपये की चोरी कर ली। यह मकान डॉ. नीरव शर्मा का है, जो जिला अस्पताल में नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

घटना के समय डॉ. शर्मा अपनी पत्नी के साथ दो दिन पहले अपनी बेटी के घर गुरुग्राम गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने घर के भीतर रखी कई अलमारियों को तोड़ा, उनके लॉकर खोल दिए और पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

जब डॉ. शर्मा और उनके परिवार के अन्य सदस्य वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और ताले टूटे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

पीड़ित के अनुसार, चोर घर से करीब 8 लाख रुपये के जेवरात, 25 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन तथा अलमारी के लॉकर की चाबियां चोरी कर ले गए हैं। डॉ. शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े : पति ने पत्नी के वॉट्सऐप चैट पर ‘Delete for everyone’ देखा तो कर दी हत्या, घर के अंदर जमीन में दबाया था शव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें