
Gorakhpur Murder : गोरखपुर में एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पति ने अपनी पत्नी की वॉट्सऐप चैट में ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ देखी और गुस्से में आकर घर में तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा उसने एक अजीब बहाना बनाकर पूरे गांव को हैरान कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना पारिवारिक विवाद का ज्वलंत उदाहरण बन गई है, जिसमें पति ने अपने ही घर में चार दिन तक अपनी पत्नी खुशबू का शव जमीन के नीचे दबाकर रखा। आरोपित अर्जुन ने सामान्य जीवन चलता रहा, लेकिन घर में बहू के न दिखने पर सवाल उठने लगे। हर बार वह कहता रहा कि विवाद के बाद खुशबू घर छोड़कर चली गई है।
दो दिन पहले अर्जुन ने अपनी पत्नी को ढूंढ़ने के नाम पर ससुराल पहुंचकर बताया कि खुशबू घर से 3000 रुपये और मोबाइल फोन लेकर चली गई है। इस झूठ के सहारे वह खुद को निर्दोष साबित करने का प्रयास करता रहा।
हत्या की खबर फैली तो अर्जुन पूरी तरह सामान्य दिखाने की कोशिश में लगा रहा। उसकी मां और पिता श्याम नारायण जब भी खुशबू के बारे में पूछते, वह विवाद का हवाला देकर कहता कि वह नाराज होकर कहीं चली गई है। गांव की महिलाओं और पड़ोसियों को यह जवाब शुरू से ही संदिग्ध लग रहा था।
खास बात यह थी कि, अचानक बहू का गायब होना, किसी से संपर्क न होना और घर के पीछे हाल ही में खुदी मिट्टी ने लोगों में अनहोनी की आशंका जगा दी। धीरे-धीरे पूरे गांव में चर्चाएं तेज हो गईं और लोग पुलिस को सूचित करने की सलाह देने लगे।
गांव वालों के दबाव और अपने ही मन में उठ रहे सवालों के बीच श्याम नारायण ने बेलघाट थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मायके पक्ष को भी सूचित कर दिया।
पुलिस के पहुंचने पर अर्जुन से सख्ती से पूछताछ शुरू हुई, तो वह घबरा गया और अपने बयान बार-बार बदलने लगा। घर के पीछे खुदाई कराई गई तो जब करीब छह फीट नीचे शव निकला, तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। आसपास भीड़ जमा हो गई और हर चेहरा दहशत व हैरानी से भरा हुआ था।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात अर्जुन ने खुशबू से मोबाइल फोन मांगा, पर जब उसने इनकार कर दिया तो विवाद बढ़ गया। वाट्सएप पर आया एक मैसेज जब खुशबू ने डिलीट किया, तो अर्जुन का शक और गहरा हो गया। पूछताछ के दौरान दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और गुस्से में अर्जुन ने अपनी ही पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
दो माह पहले ही खुशबू के पिता तीरथ प्रसाद की मौत हो चुकी थी, और उसकी मां सुनीता देवी का भी पहले ही निधन हो चुका है। खुशबू अपने माता-पिता के बिना ही ससुराल में थी, जहां उसकी शादी अर्जुन से 25 जून 2023 को हुई थी।
खुशबू के छोटे भाई गोलू (13), कन्हैया (11) और 8 वर्षीय बहन आकांक्षा हैं। उनके पिता की मौत के बाद से वह पूरी तरह से अपने ससुराल पर निर्भर थी। श्याम नारायण राजगीर में मिस्त्री का काम करते हैं, और उनका परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आरोपी अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरी घटना से गांव में दहशत का माहौल है, और लोग इस जघन्य अपराध के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : शराब जब्त करने गई थी पुलिस, अलमारी खोली तो मिल गया ‘कुबेर का खजाना’, गिनते-गिनते फूल गईं सांसें!










