
नूरपुर, बिजनौर। जिले में ग्राम नंगली जाजू में अज्ञात चोरों ने देवेन्द्र सिंह के घर में घुसकर 65 हजार की नकदी सहित करीब पच्चीस तोला सोना और कीमती सामान चुरा लिया, जिसमें सोने की कीमत लगभग 30 लाख बताई जा रही है।
नंगली जाजू निवासी देवेन्द्र ने बताया है कि लगभग तीन बजे अज्ञात चोरों ने मकान में रखे पच्चीस तोले सोना, 65 हजार रुपये कीमती समान, लगभग 30 लाख रुपये का सामान चोरों को चुरा लिया। पीड़ित ने कहा है कि उसका पुत्र शगुन एयर फोर्स जम्मू में कार्यरत है, जिसका नवंबर में विवाह हुआ था। वह कुछ दिन पूर्व अपनी यूनिट पहुंच गया और बहू भी मायके चली गई थी।
बहू के बंद कमरे से चोरी हुई है, जिसमें विवाह के बाद सभी महंगा कपड़ा और जेवरात चोरी हो चुके हैं। घटना का पता सुबह उठने पर चला।
उधर, गांव के रिंकू, लोकेंद्र, मनोज के घरों के भी ताले टूटे हैं, लेकिन वहां से चोर जरूरी सामान ही चुरा पाए। सूचना पर एसपी ग्रामीण प्रकाश कुमावत, सीओ देशदीपक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब










