
सीतापुर। जनपद के संदना थाना क्षेत्र में बुधवार रात बेखौफ चोरों ने थाना परिसर के पास स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग दो लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने करीब 20 मिनट तक शटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया, लेकिन इस दौरान गश्त कर रही पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दुकान मालिक विमल कुमार सोनी पुत्र राम लखन सोनी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। व्यापारियों का कहना है कि जब थाना के आसपास की दुकानें सुरक्षित नहीं हैं तो अन्य बाजारों की सुरक्षा का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में पहले भी ज्वेलर्स की दुकान में गोली चलाकर लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात की चोरी की घटना हो चुकी है, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है।
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो समस्त व्यापारी राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जल्द कार्रवाई की मांग की है।
इस सम्बन्ध में संदना थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कटिया ने बताया कि दुकानदार द्वारा तहरीर दी गई है जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब










