उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद घायल युवक को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि वेलकम इलाके से झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर वेलकम थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने बिना देरी किए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष नशे की हालत में थे और मोबाइल फोन छीनने को लेकर कहासुनी हो गई थ। साथ ही विवाद इतना बढ़ गया था कि आरोपी ने सूरज पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई.


वेलकम पुलिस थाना की सीमा के तहत वेलकम मेडिकल स्टोर के पास जी-ब्लॉक में हुई थी। वेलकम थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया है, ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें, इस अपराध में शामिल आरोपियों की पुलिस पहचान करने में लगी हुई है, ताकि जल्द-जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए, क्योंकि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें