
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक युवक की चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह घटना कई दिनों पुरानी बताई जा रही है। एक पीसीआर कॉल ने अधिकारियों को मेन मार्केट में राम टेंट हाउस के पास चाकूबाजी की घटना के बारे में अलर्ट किया गया था। कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसके भाई पर हमला हुआ है, स्थानीय पूछताछ में पता चला कि घायल पीड़ित को रिश्तेदार पहले ही पटेल अस्पताल ले गए थे, जिसके बाद गंभीर हालत के कारण उसे एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। पीड़ित की पहचान (22) वर्षीय देव कुमार के रूप में हुई, जो शकरपुर खास का रहने वाला था। मृतक देव कुमार को एलएनजेपी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।
शकरपुर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीमें द्वारा घटनाक्रम की जांच की जा रही है। हालाकि इलाके में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए.















