
कन्नौज। तिर्वा रोड स्थित गोल कुआँ चौराहे से मोहल्ला सरायघाघ स्थित रेलवे क्रॉसिंग तक प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। सरायघाघ मोहल्ले के निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ओवरब्रिज निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।
निवासियों का कहना है कि करीब 800 मीटर से अधिक लंबाई वाले ओवरब्रिज के दोनों छोरों के पहुंच मार्ग अव्यवहारिक हैं,जिससे क्षेत्र की वर्तमान यातायात व्यवस्था बिगड़ जाएगी। साथ ही ओवरब्रिज के बीच आने वाली कीमती जमीन और वहां स्थित बाजार, गेस्ट हाउस, गैस एजेंसी, शीतगृह व इत्र उद्योगों का कारोबार लगभग ठप हो जाएगा।
लोगों का आरोप है कि इस ओवरब्रिज से जीटी रोड (एनएच-91) की ओर जाने वाले यात्रियों और शहर के मकरंदनगर सहित मध्यवर्ती इलाकों के हजारों नागरिकों को सुविधा के बजाय परेशानी होगी। स्थानीय लोगों ने इसे जनहित के खिलाफ बताते हुए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार की मांग की है। इस मौके पर प्रिंस श्रीवास्तव, महावीर श्रीवास्तव, अमित दुबे , रोहित दुबे, कुलदीप तिवारी, दिलीप प्रजापति, शैलेश सविता, गौरव श्रीवास्तव, नारायण सिंह यादव, अंकुर दुबे, राज दुबे सहित दर्जनों मौहल्ला वासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब










