
US Airstrike Nigeria : अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में एयर स्ट्राइक की है। इस सैन्य अभियान का वीडियो भी अमेरिका ने जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी और इसे आतंकवाद के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि इन हमलों के पीछे का मुख्य कारण ISIS आतंकियों को उनके क्रूर कृत्यों से रोकना था। उन्होंने बताया कि आतंकियों को ‘आतंकी कचरा’ करार देते हुए कहा कि यह संगठन लगातार इलाके में ईसाइयों को निशाना बना रहा था।
ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने अक्टूबर और नवंबर में नाइजीरिया को चेतावनी दी थी कि यदि वे ईसाइयों पर हो रहे नरसंहार को नहीं रोकते हैं, तो अमेरिका की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों ने मासूम ईसाइयों की बेरहमी से हत्या की है, जो पूरी मानवता के लिए खतरा बन चुके हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही इन आतंकियों को चेतावनी दी थी कि यदि उन्होंने ईसाइयों का कत्लेआम नहीं रोका, तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आज रात, अमेरिका ने कई सटीक स्ट्राइक की हैं, जैसी केवल अमेरिका ही कर सकता है।” ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।
नाइजीरिया के विदेश मंत्रालय ने इन हवाई हमलों की पुष्टि की है, और बताया कि यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच चल रहे सुरक्षा सहयोग का हिस्सा है। इस सहयोग के तहत खुफिया जानकारी साझा की जा रही है और रणनीतिक रूप से आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।
यह कार्रवाई नाइजीरिया में आतंकवाद के खात्मे और ईसाई समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, और इससे क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाए रखने की कोशिशें तेज होंगी।
यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब















