फतेहपुर : थानाध्यक्ष के बिगड़े बोल, बुजर्ग पिता को दबंगों ने पीटा तो बेटे से कहा- ‘मेडिकल नहीं अब पंचनामा भरवाएंगे’

फतेहपुर। अक्सर आपने सुना होगा कि अधिकतर विवादों के पीछे की वजह क्षेत्रीय लेखपाल और स्थानीय पुलिस होती है। अगर वह मौके पर ही सही निर्णय कर दें तो अफसरों के पास पहुंचने वाले मामले बेहद कम हो जाएं। लेकिन व्यक्तिगत लाभ और टरकाऊ कार्यप्रणाली ने विवादों को बढ़ा दिया है। जनपद में छोटी छोटी घटनाओं को गंभीरता से स्थानीय पुलिस द्वारा न लिया जाना बड़ी घटना के रूप ने परिवर्तित हो जाता है। ऐसा ही एक मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां आरोप है कि पुलिस पीड़ित को धमकाकर, आपराधिक तत्वों के साथ खड़ी नज़र आ रही है।

बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव निवासी विवेक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि 24 दिसंबर को उसके पिता विनोद मिश्र घर के बाहर बैठे थे तभी गांव के ही दबंग अभय सिंह व मनीष कुछ अज्ञात लोगों के साथ आए और पुरानी खुन्नस को लेकर पिता के साथ मारपीट करने लगे और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

पीड़ित ने बताया कि मारपीट के आरोपी दबंग हैं हाल ही में चौड़गरा में हुए बवाल के मुख्य आरोपी भी हैं, जो वांछित हैं। जब पिता के साथ हुई घटना का प्रार्थना पत्र लेकर वह थाने गया तो थानाध्यक्ष ने जांच की बात कहकर वापस कर दिया। कई बार थाने जाने और पिता का मेडिकल करवाने की बात पर थानाध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल नहीं, अब पंचनामा भरवाएंगे। थानाध्यक्ष की इस तरह की भाषा सुनकर पीड़ित बेहद डरा हुआ है उसने कहा कि थानाध्यक्ष अखिलेश यादव, दबंग आरोपी जो पूर्व से वांछित हैं उनके प्रभाव में आकर उसके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करना चाहते हैं।

बताया कि विपक्षियों ने फर्जी छेड़छाड़ की तहरीर उसके खिलाफ दी थी। जिसकी 112 पुलिस व चौड़गरा चौकी के दरोगा सुमित ने जांच की है जो आरोप बिल्कुल फर्जी हैं। उसी मामले पर उस पर दबाव बनाया जा रहा है और पिता के साथ हुई घटना पर एफआईआर नहीं दर्ज हो रही है। बताया कि उसने कल्याणपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की एक सूचना कुछ व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप में डाली थी जिससे थानाध्यक्ष खुन्नस में हैं।

बताया कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए थे जहां न्याय की गुहार लगाई है साथ ही सीएम पोर्टल में भी न्याय की मांग की है। इस बाबत चौड़गरा चौकी इंचार्ज चंदन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, छेड़छाड़ के आरोप गलत पाए गए हैं दोनों पक्षों को समझाया गया है। मारपीट की घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें