फतेहपुर : दागी हाथों में खनन व्यवस्था! जलधारा में कूदी हैवी मशीनें

  • फतेहपुर में खनिज अधिकारी देशराज के संरक्षण में खुलेआम चल रहा अवैध खनन का खेल
  • एसटीएफ की FIR में नामजद हैं खनिज अधिकारी देशराज पटेल

फतेहपुर। जनपद में खनन व्यवस्था पूरी तरह दागी हाथों में पहुंच चुकी है। एसटीएफ की एफआईआर में नामजद रहे खनिज अधिकारी देशराज के संरक्षण में अवैध खनन का खेल खुलेआम चल रहा है। कोर्रा कनक खदान (खंड–2) में यमुना नदी की जलधारा में भारी मशीनें उतार दी गई हैं, जिससे हजारों जलीय जीवों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है।

बता दें कि कोर्रा खदान का जीपीएस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि यमुना के प्राकृतिक बहाव को जानबूझकर छेड़ा जा रहा है। नदी के बीच तक पहुंचने के लिए बबूल के पेड़ों को डालकर उनके ऊपर बालू और मिट्टी भरकर अस्थायी कच्चा रास्ता बनाया गया है। इसी रास्ते से पोकलेन, जेसीबी और डंपर यमुना में उतरकर मोरंग का अवैध खनन कर रहे हैं। कोर्रा 2 खदान की फर्म कनवर इंटरप्राइजेज प्रा. लि. बताई जा रही है।

बताते हैं कि खदान के संचालक संतोष सिंह को खनिज अधिकारी का संरक्षण है जिसकी वजह से बिना किसी भय के नदी के बीच तक खनन किया जा रहा है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि नदी की जलधारा रोककर खनन करने से यमुना के प्रवाह में बाधा, भू-जल स्तर में गिरावट, नदी तटों का तेज कटाव और आसपास की कृषि भूमि को नुकसान होता है। साथ ही इस तरह की गतिविधियां जलीय जीव-जंतुओं के लिए घातक साबित होती हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह अवैध खनन लंबे समय से जारी है, लेकिन खनिज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पूर्व की कार्रवाईयों के बावजूद नहीं थमा अवैध खनन

गौरतलब है कि इससे पहले फतेहपुर में इसी वर्ष 2025 में अवैध खनन और परिवहन को संरक्षण देने के आरोप में खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता को शासन द्वारा निलंबित किया गया था जिसके बाद खनिज अधिकारी देशराज पटेल को बनाया गया था। डीएम के निर्देश पर हुई जांच में कोर्रा–2 सहित चार खदानों पर 53 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बावजूद कोर्रा खदान में दोबारा जलधारा से छेड़छाड़ सामने आना यह सवाल खड़ा करता है कि क्या कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है !

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

इस बाबत अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। जलधारा से छेड़छाड़ पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें