
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक राजनीतिक नाटक के दौरान ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह एफआईआर अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता खुशबू जॉर्ज की शिकायत पर की गई है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में आप पार्टी के 3 नेताओं का नाम शामिल हैं, जिनमें आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज, पूर्व विधायक संजीव झा और मुस्तफाबाद के प्रत्याशी आदिल अहमद खान का नाम शामिल हैं।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 17-18 दिसंबर को आप पार्टी के नेताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा की थी। इस वीडियो में कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में एक राजनीतिक नाटक दिखाया गया था, जिसमें सांताक्लॉज की वेशभूषा पहने व्यक्तियों को अपमानजनक तरीके से सड़क पर गिरते और बेहोश होते दिखाया गया था। नेताओं को इस धार्मिक प्रतीक का मजाक उड़ाते व मॉक सीपीआर (फेक सीपीआर) देते हुए देखा गया था, जिसे ईसाई समुदाय ने अपनी आस्था व सेंट निकोलस की विरासत का अपमान माना है। इस संबंध में कनॉट प्लेस थाने में आप पार्टी नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
बता दें कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए शब्दों या दृश्यों का उपयोग करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने ये भी तर्क दिया है कि जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक अधिकार है, वहीं संविधान का अनुच्छेद 19(2) सार्वजनिक व्यवस्था व नैतिकता के आधार पर इस पर उचित प्रतिबंध लगाता है। दिल्ली पुलिस द्वारा कार्यवाई पर अधिवक्ता ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और धार्मिक सम्मान के लिए है। आज के दिन क्रिसमस जैसे पवित्र त्यौहार के ठीक पहले एक अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतीक का मजाक उड़ाना अनुचित है।













