
Indian Army : भारतीय सेना ने अपने सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर नई नीति और दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत अब सैनिक और अधिकारी कुछ शर्तों के साथ इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं। यह कदम डेटा सुरक्षा और परिचालन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इन नियमों का पालन करना सभी सैन्य कर्मियों के लिए अनिवार्य है।
नई नीति के अनुसार, सेना के जवान और अधिकारी इंस्टाग्राम का उपयोग केवल निगरानी और देखने के लिए कर सकेंगे। वे किसी भी पोस्ट को लाइक नहीं कर सकेंगे और कोई पोस्ट भी नहीं कर पाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य सैनिकों को सोशल मीडिया पर मौजूद सामग्री देखने, उससे अवगत रहने और सूचनाएं जुटाने की सीमित अनुमति देना है। इससे वे फर्जी और भ्रामक कंटेंट की पहचान कर सकते हैं और इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे सकते हैं।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी हाल ही में चाणक्य डिफेंस डायलॉग में सोशल मीडिया के उपयोग के नियमों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि युवा सैनिकों में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जो एक चुनौती है। जनरल द्विवेदी ने कहा कि NDA के कैडेट्स को शुरुआत में अपने फोन छिपाने की आदत होती है, लेकिन अब स्मार्टफोन आज की जरूरत हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सैनिकों को कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया जाएगा, क्योंकि फील्ड में रहते हुए परिवार से जुड़ी बातें भी जरूरी हैं। सैनिक अपने बच्चों की पहली किलकारी, माता-पिता का हालचाल या अपनी पत्नी से बातचीत के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। वह कहते हैं कि स्मार्टफोन बिना किसी संकोच के जरूरी हैं, जैसे किताबें पढ़ने के लिए भी।
जनरल द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर कंटेंट अपलोड करने और इंटरनेट का इस्तेमाल कब करना है और कब नहीं, इस पर भी विचार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सेना के दिशा-निर्देशों में यह भी तय किया गया है कि सोशल मीडिया का उपयोग किस प्रकार और कब किया जाए, ताकि परिचालन सुरक्षा बनी रहे और सैनिकों का व्यक्तिगत व सामूहिक जीवन सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब















