कन्नौज : जिलापूर्ति अधिकारी के पहुंचने पर राशन दुकान को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

कन्नौज। अपने अपने गांव में राशन दुकान का निर्माण कराए जाने को लेकर गांव के ग्रामीणों में टकराव के आसार बन चुके हैं। गुरुवार को मामले की जांच करने पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी और पार्टी निरीक्षक के सामने ग्रामीणों ने हंगामा भी काटा।

बताते चलें कि, उपरोक्त थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में वर्तमान में अन्नपूर्णा राशन दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी राशन की दुकान को लेकर सिरसा गांव के पड़ोसी गांव में अन्नपूर्णा भवन अपने गांव में बनवाए जाने को लेकर वाद विवाद चल रहा है।

भवन निर्माण को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों के मध्य टकराव के आसार प्रबल होते जा रहे हैं।
गुरुवार को मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच करने जिला पूर्ति अधिकारी राजीव मिश्रा और पूर्ति निरीक्षक अंकित अग्रवाल भी गांव पहुंचे। यहां अधिकारियों के पहुंचने की खबर पर बड़ी संख्या में सिरसा और पड़ोसी गांव के ग्रामीण महिला पुरुष एकत्र हो गए। पड़ोसी गांव के ग्रामीणों ने अधिकारी से जहां अन्नपूर्णा भवन (राशन की दुकान) अपने यहां बनवाए जाने की मांग की।

वहीं सिरसा गांव के ग्रामीणों का कहना था कि भवन के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो उचित है। सिरसा गांव के ग्रामीणों का यह भी कहना था कि, गांव में इस भवन के निर्माण को लेकर आसपास के गांव के ग्रामीण भी अपनी सहमति जता चुके हैं।

उधर विभागीय अधिकारियों के सामने पड़ोस के गांव के कुछ ग्रामीण जहां हंगामा करते नजर आए और भवन को अपने गांव में खोले जाने की मांग करते दिखे,वहीं उपरोक्त मामले में ग्रामीणों में टकराव का आलम साफ नजर आ रहा था।
इस मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना था कि, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।नियमानुसार कार्य उचित जगह पर ही कराया जाएगा।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी आज ‘वीर बाल दिवस’ राष्ट्रीय समारोह को करेंगे संबोधित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें