Pilibhit : लालपुल के पास सड़क पर दिखाई दिया बाघ, कार सवारों ने कैद किया रोमांचक नज़ारा

Puranpur, Pilibhit : देर रात पीटीआर के जंगल से निकलकर माधोटांडा-खटीमा रोड पर बाघ की चहलकदमी से वाहनों के पहिए थम गए। बाघ करीब दो मिनट तक कार सवारों के आगे मदमस्त चाल में चलता रहा। इसके बाद वह नहर पटरी पर खड़ी झाड़ियों में छिप गया। राहगीरों ने सड़क पर टहलते बाघ का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है।

माधोटांडा से खटीमा मार्ग पर पीटीआर की महोफ और उत्तराखंड की सुरई रेंज का लगभग 30 किमी जंगल मार्ग पड़ता है। माधोटांडा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक लोग इसी रास्ते मजदूरी करने खटीमा जाते हैं। वापस लौटते समय सूर्यास्त के बाद कई बार बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे हिंसक वन्यजीव बाइक सवार मजदूरों पर हमला कर चुके हैं। बुधवार देर रात कार सवार कुछ लोग खटीमा से माधोटांडा आ रहे थे। महोफ रेंज के लालपुल के पास जंगल से निकला बाघ सड़क पर चहलकदमी करने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघ करीब दो मिनट तक कार सवारों के सामने मदमस्त चाल में सड़क पर चलता रहा। इस दौरान किसी ने भी वाहन आगे बढ़ाने का साहस नहीं किया। कुछ देर बाद बाघ नहर पटरी की ओर गया और सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में ओझल हो गया। घटना के दौरान कार सवार राहगीरों ने मोबाइल फोन से बाघ का वीडियो बना लिया, जिसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि देर रात इस मार्ग पर आवागमन के दौरान सतर्कता बरतें और बाघ दिखने पर शोर न करें।

यह भी पढ़े : खिलाड़ी लगातार तोड़ रहे रिकॉर्ड, वैश्विक खेल मानचित्र पर देश को दिला रहे पहचानः PM मोदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें