
कन्नौज। भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती जनपद में सुशासन दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ से दिए गए संबोधन का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। विधायक कैलाश राजपूत ने अटल के सिद्धांतों और विकासोन्मुख नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अटल जी को गरीबों और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का सच्चा हितैषी बताया।
सुशासन दिवस के अवसर पर भाषण, काव्य पाठ और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।










