
तुर्कपट्टी,कुशीनगर। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरुवार को तुर्कपट्टी बाजार में युवाओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।यह प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं करणी सेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।इस आक्रोशित प्रदर्शन में सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी हाथों में “बांग्लादेश मुर्दाबाद” लिखे पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतरे थे और जमकर नारेबाजी करते हुए मुहम्मद यूनुस का पुतला फूंका।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके धार्मिक स्थलों, संपत्तियों को जलाया जा रहा है और लोगों पर झूठा आरोप लगाकर उनको मौत उतारा जा रहा है।वहाँ हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं लेकिन वहां की सरकार इस पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है।आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया।इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाना चाहिए और भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करानी चाहिए।पुतला दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।यहां एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद नहीं हुए तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।इस दौरान अरुण सिंह,परोप्रकाश सिंह गोलू,सौरभ सिंह सूरज सिंह,रंजीत ओझा,शुभम् सिंह, शिमेंद्र प्रताप सिंह,अनुज सिंह,मनोज जी,शशांक सिंह,ऋतिक सिंह,पिंकू सिंह,शक्ति सिंह,सन्नी राव व परशुराम सिंह आदि मौजूद रहे।












