
जोधपुर : जिले के खेड़ापा में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर रातड़ी फांटा के पास बुधवार देर रात एक एंबुलेंस और कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे में एम्बुलेंस सवार महिला सहित दो की मृत्यु हो गई, जबकि कार के एयर बैग खुलने से उसके यात्री सुरक्षित रहे।
खेड़ापा पुलिस ने बताया कि नागौर की तरफ से एक निजी एम्बुलेंस मरीज को लेकर जोधपुर आ रही थी, जिसमें सात लोग थे। रातड़ी चौराहे के पास पहुंचने पर जोधपुर से नागौर की तरफ जा रही गुजरात नंबर की कार से एम्बुलेंस की आमने-सामने भिड़ंत गई। इसमें दो लोगों की मौके पर भी मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग फंस गए। उसमें सवार नागौर के बासनी निवासी 60 वर्षीय महबूब अली और शहीदा की मौत हो गई।। शहीदा की तबीयत खराब होने के कारण परिजन उन्हें नागौर से एंबुलेंस में लेकर जोधपुर आ रहे थे। जबकि चार अन्य गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों की मदद से सभी लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। नागौर के बासनी निवासी अलमारा (25) पत्नी हेदर अली, शौकत अली (50) पुत्र हाजी सद्दीक, हैदर अली (30) पुत्र लियाकत अली व एक अन्य को बावड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर जोधपुर भेजा गया।
एसडीएम अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है। गुजरात नम्बर की कार में सवार लोगों को गंभीर चोट आने की जानकारी नहीं है। खेड़ापा पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार में सवार सभी लोग निकल गए थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कार के सभी एयर बैग खुलने से इसमें सवार यात्रियों की जान बच गई, घटना के बाद वो निकल गए।















