Bahraich : एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

Nanpara, Bahraich : कड़ाके की ठंड को देखते हुए उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए जरूरतमंद और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।

एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान निरंतर सर्वे कर वास्तविक जरूरतमंदों को चिन्हित किया जाए और उन्हें समय से सहायता उपलब्ध कराई जाए। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वितरण कार्य पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही प्रशासन का मूल कर्तव्य है। नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के कारण ही गरीबों को राहत मिल पाती है।

इस दौरान तहसीलदार रविकांत द्विवेदी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें