
Jalaun : कोंच-झांसी से फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल लादकर पिकअप कोच की ओर आ रही थी। जैसे ही वह ग्राम परेथा के नजदीक पहुँची, घना कोहरा होने के कारण पिकअप चालक को रास्ता दिखाई नहीं दिया। इस दौरान मोड़ न देख पाने के कारण वाहन सीधा नहर में जा गिरा, जिससे गाड़ी में लदा माल नहर में गिरकर बर्बाद हो गया। गनीमत रही कि घटना में चालक बाल-बाल बच गया।
घटना 25 दिसंबर 2025 की रात लगभग 1 बजे की है। पिकअप संख्या UP 93 CT 2485 फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों का तेल लेकर फहाड़गांव होते हुए जालौन जा रही थी। ग्राम परेथा के पास घना कोहरा होने और अचानक मोड़ आने की वजह से पिकअप नहर पुल के पास नहर में जा गिरी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें लदा तेल बह गया। इससे लाखों रुपये का माल बर्बाद हो गया।
इस संबंध में गुरुवार को नारायण बाग रोड, झांसी निवासी नरेश यादव, पुत्र इमरत सिंह यादव, ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर घटना की सूचना दर्ज किए जाने की मांग की है।










