
Hathras : राष्ट्रीय सवर्ण परिषद (RSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या ने हाथरस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आईएएस संतोष वर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अजाक्स (AJAKS) के प्रदेश अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा ने सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ अत्यंत आपत्तिजनक और विकृत मानसिकता को दर्शाने वाला बयान दिया है।
पंकज धवरैय्या ने कहा कि एक उच्च शिक्षित अधिकारी, जो संवैधानिक पद पर आसीन है, से इस तरह के बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती। यह न केवल उसके पद और शिक्षा का अपमान है, बल्कि देश की हर बेटी के सम्मान पर चोट है। उन्होंने आरोप लगाया कि इतना गंभीर मामला सामने आने के बावजूद मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने अब तक आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में राष्ट्रीय सवर्ण परिषद एवं विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवास का घेराव करने का प्रयास किया था। पंकज धवरैय्या ने आरोप लगाया कि एक ओर दलित वाल्मीकि समाज की स्कॉलर बेटी रोहिणी घावरी के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर चंद्रशेखर रावण द्वारा आईएएस संतोष वर्मा का समर्थन किया जाना उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार बेटियों के सम्मान से जुड़े मामलों में दोहरा रवैया अपना रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी 7 दिनों के भीतर संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वह हाथरस से दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय तक पदयात्रा निकालेंगे और सभी संगठनों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।










