पालतू जानवर की बीमारी से आहत सगी बहनों ने फिनायल पीकर दी जान

  • ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत
  • बुधवार सुबह सामान लेकर बाहर से लौटी वापस घर में बेहोश होकर गिरी
  • पारा थाना क्षेत्र के दोदा खेड़ा जललापुर की घटना

लखनऊ। राजधानी के पारा क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए हर कोई हैरत में था। क्योंकि बात ही ऐसी थी। जहां राधा और जिया नामक सगी बहनों नें घर में पले पालतू कुत्ते के बीमार होनें और जल्द ठीक ना होनें पर फिनायल पी लिया जब मामले की जानकारी परिजनों को हुई तों तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर्स नें दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्यवाही सुरु कर कर दी। बताते चले कि पारा थाना क्षेत्र के दोदा खेड़ा जललापुर निवासी कैलाश सिंह के घर पालतू कुत्ता पला हुआ जिसकी कई दिनों से तबियत खराब उनकी बेटी राधा सिंह, जिया सिंह उसे बहुत प्यार करती थी। बुधवार सुबह माँ नें दोनों किसी काम से बाहर भेजा वापस लौटी तों माँ से कहा की हम दोनों नें फिनायल पी लिया इतना सुनना था। की माँ गुलाब देवी चीखते चिल्लाते बेटे वीर को बताया जिसके बाद दोनों को रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल ले कर पहुंचे जहां डॉक्टर्स नें ट्रामा भेजा वहीँ दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप कर आगे की जाँच पड़ताल में जुट गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें