Hathras : बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो समुदायों में जमकर हुई मारपीट

Hathras : जिले में बच्चों के आपसी विवाद ने अचानक गंभीर रूप ले लिया, जिससे दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट और पथराव की स्थिति बन गई। घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला लाला का नगला की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते बड़ों के हस्तक्षेप के बाद हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों की ओर से छतों से ईंट-पत्थर फेंके गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।

घटना के दौरान कई लोग चोटिल हुए हैं, हालांकि पुलिस द्वारा घायलों की संख्या और स्थिति की आधिकारिक पुष्टि की जा रही है। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें