गौतमबुद्ध नगर में एसआईआर : साढ़े चार लाख से अधिक मतदाताओं के वोटर लिस्ट से कटेंगे नाम

Gautambudha Nagar : भारतीय जनता पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले गौतमबुद्ध नगर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत करीब साढ़े चार लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटेंगे। एसआईआर 26 दिसंबर को पूरा हो रहा है, जबकि आज तक सिर्फ 75.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा किया हैं।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि जिले में चार नवंबर से एसआईआर जारी है, जो 26 दिसंबर तक चलेगा। करीब 1868 बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं। जिले में लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 65 हजार 673 मतदाताओं का सर्वे किया जा रहा है। जिले में 100 प्रतिशत फॉर्म बांटे जा चुके हैं, जिनमें से अब तक 14 लाख 15 हजार मतदाताओं ने अपने फॉर्म भरकर जमा किए हैं, जो कुल मतदाताओं का करीब 75.84 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि 4 लाख 50 हजार 858 मतदाताओं को अनुपस्थित, स्थानान्तरित व मृत श्रेणी में रखा गया है। इनमें सात प्रतिशत से अधिक लापता हैं, इनकी प्रशासन को कोई जानकारी नहीं हो पाई है। 12 प्रतिशत दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं। दो प्रतिशत मतदाताओं की अब तक मौत हो चुकी है। हालांकि, जिन मतदाताओं की जानकारी नहीं मिल सकी है, बीएलओ उनके घर पहुंच रहे हैं। दावा किया गया है कि 26 दिसंबर तक सभी फॉर्म जमा करने के प्रयास जारी हैं। इसको लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक समेत अन्य प्रयास किए जा रहे हैं।

नोएडा विधानसभा में करीब 27.35 प्रतिशत यानी करीब 2 लाख 10 हजार 879 मतदाता (अनुपस्थित, स्थानारिंत व मृत) श्रेणी में शामिल हैं। वहीं दादरी विधान सभा क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार 575 यानी कुल 22.78 प्रतिशत और जेवर विधान सभा क्षेत्र में 74 हजार 404 यानी 20.23 प्रतिशत मतदाताओं के नाम काटे जा सकते हैं।

यह भी पढ़े : चलती कार में गैंगरेप! उदयपुर में IT कंपनी की मैनेजर के साथ दरिंदगी, CEO समेत 3 लोगों पर लगा आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें