Hathras : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के विरोध में सिकंदराराव में जोरदार प्रदर्शन

Hathras : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित बर्बर हमलों के विरोध में गुरुवार को हाथरस के सिकंदराराव में जोरदार प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समस्त सनातनी संगठनों के युवाओं ने ओम बाबा मंदिर पर एकत्र होकर बाज़ार से होते हुए नगर के बस स्टैंड तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान बांग्लादेश सरकार और वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और बस स्टैंड पर पहुंचकर बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना ने कहा कि बांग्लादेश में ईशनिंदा के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। कहीं पेड़ों से लटकाकर जिंदा जलाने तो कहीं मंदिरों और हिंदू बस्तियों पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन बांग्लादेश सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि “अगर बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे अत्याचार तत्काल नहीं रोके गए, तो हमारा आंदोलन और भी उग्र होगा। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाएंगे।”

प्रदर्शन के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। विरोध प्रदर्शन में राय सिंह यादव, लकी शर्मा, नीरू यादव, दीपक सक्सेना, रामकुमार यादव, दुर्वेश पचौरी, निधिशराज वार्ष्णेय, उदय प्रताप, विशाल चौहान, पंकज गुप्ता, पारस गुप्ता, मुकुल गुप्ता, गिरीश मोहन, बबलू सिसोदिया, विशाल वार्ष्णेय, राज वार्ष्णेय, जयपाल चौहान, डॉबी वार्ष्णेय, अखिल, अवधेश, विपिन लाल, वीरेंद्र चौहान, कमलेश शर्मा, नीलम महेश्वरी, अनिल चौहान, सुमित माथुर, ललित द्विवेदी, सौरभ जादौन, अभिषेक चौहान, अंकित, राहुल, अभिषेक वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, दीपक यादव, चंचल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें