Jhansi : मऊरानीपुर में एक रात में तीन जगहों पर चोरी, दहशत में ग्रामीण

Jhansi : मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुखारा से है, जहाँ एक ही रात में तीन अलग-अलग जगहों पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

बताया गया है कि ग्राम बुखारा निवासी रामचरण कौशिक पुत्र किशोरीलाल, ईश्वरदास पुत्र रामचरण और भदई पुत्र सलोले के घरों व दुकानों को चोरों ने पहले निशाना बनाया। अंधेरी और सुनसान रात में, जब सर्दी से बचने के लिए लोग अपने घरों में सो रहे थे, तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और तीनों जगहों पर लाखों की चोरी करके फरार हो गए।

सुबह जब लोगों की आंख खुली तो सामान बिखरा और ताले टूटे देखकर दंग रह गए। घटना की सूचना 112 पुलिस और कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं चोरी की घटनाओं के बाद गांव के लोग दहशत में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें