
Bihar : बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज से एक अनोखी और चर्चा में आने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया है। दोनों युवतियों का इंस्टाग्राम के जरिए दो साल पहले प्यार हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपने प्यार को जीवन साथी बनाने का फैसला किया।
बीते मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) की रात दोनों युवतियों ने त्रिवेणीगंज के मेला ग्राउंड स्थित एक मंदिर में पहुंचकर सादे समारोह में शादी की रस्म पूरी की। इस दौरान दोनों ने गैस चूल्हे के चारों ओर सात फेरे लिए, जबकि उस वक्त मंदिर में गिने-चुने लोग ही मौजूद थे, जिससे यह घटना तत्काल चर्चा में नहीं आई।
शादी के बाद दोनों युवतियां एक किराए के मकान में साथ रहती थीं, जिसकी जानकारी बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को जब वे अपने कमरे पर लौटीं, तो मोहल्ले में फैल गई। इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही मामला चर्चा का विषय बन गया। दोनों युवतियों की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोशाला चौक वार्ड 8 निवासी 21 वर्षीय पूजा गुप्ता और शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा बघला वार्ड 1 निवासी 18 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में हुई है। पूजा गुप्ता ने शादी में दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि काजल कुमारी दुल्हन बनी।
दोनों का कहना है कि उन्हें लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं है और उनका रिश्ता पूरी तरह भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है। इस अनोखी शादी को लेकर स्थानीय लोगों के बीच अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। यह घटना न केवल प्यार का प्रतीक है बल्कि समाज में बदलाव और स्वीकृति की दिशा में एक कदम भी माना जा रहा है।
यह भी पढ़े : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हत्याकांड में खुलासा, नकाबपोशों ने की थी टीचर पर ताबड़फोड़ फायरिंग; प्लानिंग से हुई हत्या















