17 साल बाद बांग्लादेश पहुंचे तारिक रहमान, विशेष सहायक ने दे दिया इस्तीफा; यूनुस को लगा तगड़ा झटका

Bangladesh : बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद से जारी तनाव और हिंसा अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। देश में हो रहे बवाल के बीच वहां की अंतरिम सरकार को बड़ा झटका लगा है। प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाले गृह मंत्रालय के विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने स्वीकार भी कर लिया है।

खुदाबख्श चौधरी को 10 नवंबर 2024 को मोहम्मद यूनुस का विशेष सहायक नियुक्त किया गया था। उनका यह कदम उस समय आया है, जब विद्रोह के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद देश में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।

इस बीच, बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान अपने देश लौट आए हैं। वह करीब 17 साल बाद अपने राष्ट्र में वापस आए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत लाखों कार्यकर्ताओं ने किया, जो बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) से जुड़े हैं। गौरतलब है कि 2008 में भ्रष्टाचार के मामलों के चलते वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन भाग गए थे।

वहीं, बुधवार (24 दिसंबर) को राजधानी ढाका में एक चर्च के पास बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं। इससे पहले, उस्मान हादी की मौत के बाद से हिंसा तेज हो गई है। भीड़ ने देश के प्रमुख अखबारों—डेली स्टार और प्रथम आलो—के कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया।

बांग्लादेश में ये बवाल ऐसे समय में हो रहा है, जब अगले राष्ट्रीय चुनाव में महज दो महीने से भी कम का समय बचा है। 12 फरवरी 2026 को प्रस्तावित इस आम चुनाव का आयोजन होने वाला है। यह जुलाई 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद होने वाला पहला बड़ा चुनाव है।

यूनुस सरकार का अब तक का यह चौथा बड़ा इस्तीफा है। इससे पहले, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर देश में प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में, BNP के जीतने की संभावना मजबूत मानी जा रही है। BNP की अध्यक्ष खालिदा जिया की उम्र 80 साल हो चुकी है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब है, जिससे माना जा रहा है कि तारिक रहमान अगले प्रधानमंत्री के प्रमुख दावेदार हो सकते हैं।

तारिक रहमान, जो 2008 में गिरफ्तारी से बचने के बाद लंदन भाग गए थे, आज अपने देश वापस लौट आए हैं। उनके आगमन के साथ ही बांग्लादेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। उनके समर्थक उन्हें आगामी चुनावों का प्रमुख प्रत्याशी मान रहे हैं।

यह भी पढ़े : नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ानों का संचालन शुरू, पहले विमान का वॉटर कैनन ने किया वेलकम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें