राष्ट्रपति : क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बधाई, हम यीशु मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, क्रिसमस के इस पावन अवसर पर मैं सभी नागरिकों, विशेषकर ईसाई समुदाय से जुड़े भाई-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि हम यीशु मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें और दयालुता तथा पारस्परिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले समाज के निर्माण की दिशा में काम करें।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि खुशी और उत्साह का त्योहार क्रिसमस प्यार और करुणा का संदेश देता है।

यह हमें मानव कल्याण के लिए प्रभु यीशु मसीह के बलिदान की याद दिलाता है। यह पवित्र अवसर हमें समाज में शांति, सद्भाव, समानता और सेवा के मूल्यों को और मजबूत करने के लिए प्रेरित करता है।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें