
Bijnor : नूरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर मुस्लिम समाज और सिख समाज के युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें सिख समाज के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी करते हुए घायलों का इलाज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरपुर के मोहल्ला रविदास नगर निवासी रमनदीप पुत्र परविंदर ने बताया कि वह अपने दोस्त गुरप्रीत पुत्र सरविंदर और इसमल पुत्र सरविंदर के साथ घूम रहा था। इसी दौरान पहले से रंजिश रखने वाला मुस्लिम समाज का मुन्ना अपने साथी साहिल पुत्र इदरीश और एक बाल अपचारी सहित अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गया। उसने कहा कि पहले झगड़े में तो फैसला हो गया था, लेकिन अब फैसला नहीं होगा, अब तुम्हें हमारी मार का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद उसने सिख समुदाय के उपरोक्त लोगों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें सिख समाज के लोग घायल हो गए।
घायलों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने साहिल पुत्र इदरीश और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुन्ना और उसका एक साथी अभी फरार हैं। फरार मुलजिमों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। फिलहाल मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण थाने में काफी देर तक गर्म माहौल रहा।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे










