मथुरा में “नो हेल्मेट-नो फ्यूल” रणनीति लागू, नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मथुरा: वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश राजपूत ने जानकारी दी है कि प्रदेश में शीत ऋतु और सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी के मद्देनजर परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा “नो हेल्मेट-नो फ्यूल” रणनीति को पुनः लागू करने के निर्देश दिये गये हैं।


इस दिशा में राजेश राजपूत ने जनपद के सभी कार्यालयध्यक्षों से अनुरोध किया है कि कार्यालय में आने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी दोपहिया वाहन पर हेल्मेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें। उल्लंघन पाए जाने पर कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेल्मेट या सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को ईंधन न दिया जाए। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू रखे जाएंगे और नियमों के पालन हेतु सूचना बैनर प्रदर्शित किए जाएंगे।
उक्त रणनीति के पालन और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से राजेश राजपूत, नीतू सिंह एआरटीओ और पूजा सिंह पीटीओ द्वारा विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें