
Bahraich : ब्लॉक संसाधन केंद्र तजवापुर में खंड शिक्षा अधिकारी रंजीत कुमार की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी अकैडमिक रिसोर्स पर्सन तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि अपार आईडी में ब्लॉक की प्रगति कम है, अतः इसे प्राथमिकता के स्तर पर सुधारा जाए। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, दोपहर भोजन, रसोइयों के आयुष्मान कार्ड बनने, जीरो पॉवर्टी से संबंधित सूचनाओं की समीक्षा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षण-अधिगम, दीक्षा ऐप द्वारा कक्षा शिक्षण किए जाने, इको क्लब फॉर्मेशन, लाइव नोटिफिकेशन फॉर्म अपलोड किए जाने, दिसंबर माह में न्यूट्रिशन सप्लीमेंट दिए जाने, डीबीटी में बच्चों का खाता सीडेड किए जाने, किचन गार्डन विकसित किए जाने तथा 27 जनवरी से कक्षा एक एवं दो के विद्यार्थियों का निपुण आकलन किए जाने की समीक्षा की।
सभी प्राथमिक विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि पुस्तकालय को क्रियाशील बनाते हुए बुक मित्र के द्वारा क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें तथा साथ ही एसएमसी व पीटीएम बैठकों को शासन की मंशा के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित करें। बाल वाटिका को प्रभावी बनाते हुए वैकल्पिक तथा नवाचारी शिक्षण विधियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया।
विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार सिंह द्वारा समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि यदि किसी बच्चे को कुत्ता काटने जैसी कोई समस्या होती है तो तुरंत 24 घंटे के अंदर रेबीज का इंजेक्शन लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही बच्चों को ठंड से बचाव की आवश्यक जानकारी से भी परिचित कराया गया।
जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय द्वारा सभी विद्यालयों में छात्र संख्या व उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया तथा शिक्षक डायरी व शिक्षण योजना के अनुसार शिक्षण कार्य किए जाने पर बल दिया गया।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे










