
Payagpur Tehsil, Bahraich : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनिकापुर निवासी एक वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय ननके पुत्र रामानंद के रूप में हुई है, जो गोंडा से ईंट बेचकर वापस अपने घर की ओर लौट रहा था। बीती रात करीब 2 बजे शिवा सिंह पुरवा के पास घायल अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ननके ईंट लदा वाहन लेकर गोंडा गया था और काम निपटाने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घायल अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना मिली। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। कुछ लोगों का कहना है कि किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण चोट लगी। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पयागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुँचे और परिजनों से आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गाँव में शोक का माहौल व्याप्त है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और यदि किसी प्रकार की लापरवाही या आपराधिक कारण सामने आता है तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।












