
कूचबिहार : बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु दास को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को चेंगराबांधा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी जनआक्रोश देखने को मिला। सचेतन हिंदू समाज के आह्वान पर निकाले गए विरोध मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
नया हनुमान मंदिर से शुरू हुआ मार्च एशियन हाईवे होते हुए इमिग्रेशन जीरो प्वाइंट तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और कट्टरपंथियों के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही मोहम्मद यूनुस का पुतला और बांग्लादेश का झंडा जलाया।
प्रदर्शन में नेताओं ने दीपु दास की हत्या के दोषियों को सख्त सजा देने और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने की मांग की। वहीं, सीमा पार से आए कुछ बांग्लादेशी हिंदू नागरिकों ने भी प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहद भयावह है।
इसी मुद्दे पर बुधवार शाम को चौरंगी इलाके में भी एक और विरोध मार्च निकाला गया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाे रहे अत्याचार से भारत के सीमा क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।















