
Hathras : आकाश पुत्र नवीन कुलश्रेष्ठ निवासी रमनपुर, थाना हाथरस गेट द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गई। तहरीर में बताया गया कि वह अपने भाई रवि कुलश्रेष्ठ की तलाश में औद्योगिक क्षेत्र हाथरस पहुंचा, जहां केला फार्म हाउस के पास उसके भाई की डिस्कवर मोटरसाइकिल और एक जूता पड़ा मिला। जानकारी करने पर पता चला कि कुछ लोग एक गाड़ी में जबरदस्ती उसके भाई को बैठाकर अपहरण कर ले गए हैं। सूचना के आधार पर थाना हाथरस गेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में चार पुलिस टीमों का गठन किया। साथ ही एसओजी एवं सर्विलांस टीम को अपहृत व्यक्ति की बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं टीमों की ब्रीफिंग कर पूरे ऑपरेशन की सतत निगरानी की गई।
पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, टोल प्लाजा कैमरों एवं सर्विलांस सेल से प्राप्त तकनीकी सूचनाओं का गहन विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान अपहरणकर्ताओं के जनपद आगरा की ओर जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस टीमों को तत्काल आगरा रवाना किया गया।
पुलिस के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप अपहृत रवि कुलश्रेष्ठ को सिकंदरा क्षेत्र, जनपद आगरा से सकुशल बरामद किया गया। इस दौरान तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP 80 FT 6748 को भी बरामद कर लिया है। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पुराने लेन-देन के विवाद के चलते इस अपहरण की योजना बनाई थी। पुलिस विवेचना में यह भी सामने आया है कि अपहृत व्यक्ति के विरुद्ध अन्य व्यापारियों से धन लेकर वापस न करने के कई प्रकरण दर्ज हैं। मामले की गहन जांच जारी है।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे













