
Lucknow : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि अनुपूरक बजट लाना उचित नहीं. सालाना बजट में इस बात का ख्याल रखना चाहिए़ था कि उसी बजट का उपयोग कर दिया जाए. कर प्राप्त करने का आपका अनुमान गलत साबित हुआ. आप इस छमाही में 35 प्रतिशत कर की आय कर सकेंगे. दो महीने बचे हुए हैं. सारा धन अब तक आवंटित करना चाहिए था. उद्योग विभाग को 23.32 प्रतिशत धन ही दिया. विभाग ने इस धन में से 92 प्रतिशत खर्च किया. बाकी धन दिया नहीं गया. सरकार की नीतियों के प्रचार के लिए अंधाधुंध रुपये विज्ञापन पर खर्च करना भी गलत है. नमामि गंगे योजना में जो खर्च हो रहा है, उसका हिसाब होना चाहिए. टंकी बनती है टंकी गिर जाती है
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह बोले- शहरों का AQI साल 2024 के मुकाबले बहुत बढ़ा
बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि विभागों के मूल बजट में किस विभाग को कितना धन आवंटित किया गया, कितना खर्च किया गया, इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में पर्यावरण विभाग ने कुल आवंटित धन में से 2 प्रतिशत धन का ही उपयोग किया है. उन्होंने अलग-अलग शहरों का AQI 2024 के मुकाबले बहुत बढ़ा है.
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे















