Kannauj : करमुल्लापुर में चकबंदी प्रक्रिया शुरू, प्रथम बैठक में ग्रामीणों को दी गई जानकारी

भास्कर ब्यूरो

  • सहायक चकबंदी अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक।
  • समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा।

Sikandarpur, Kannauj : ग्राम पंचायत करमुल्लापुर स्थित सचिवालय में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर पहली महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सहायक चकबंदी अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान चकबंदीकर्ता अजय सिंह, चकबंदी लेखपाल अंकित यादव, राजेश यादव एवं प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। अधिकारियों ने चकबंदी के उद्देश्य, लाभ और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं और आशंकाएं भी सुनी गईं।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चकबंदी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और विवाद-रहित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की आपत्ति या समस्या को समय रहते विभाग के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उसका समाधान किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें