
Kannauj : ठठिया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम सड़क किनारे बंधी भैंस को लोडर से टक्कर लगने के बाद शुरू हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया। आरोप है कि हमलावरों ने थाने के अंदर घुसकर लोडर चालक और किसानों की जमकर पिटाई की। पुलिस ने मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मचुआपुर उमरन गांव निवासी आसिफ, लोडर से सब्जी खरीदकर किसानों को मंडी ले जाते हैं। मंगलवार की शाम वह किसानों के साथ मटर लादकर मानीमऊ सब्जी मंडी जा रहे थे। मटकेपुरवा गांव के सामने उनकी गाड़ी सड़क किनारे बंधी भैंस से टकरा गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लोडर चालक को पकड़ने की कोशिश की, जिस पर वह वाहन लेकर ठठिया थाने पहुंच गया।
आरोप है कि बाइक सवार हमलावर पीछा करते हुए थाने में घुस आए और मारपीट की, साथ ही लोडर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के समय थाने में मौजूद पुलिसकर्मी कुछ देर तक हालात नहीं संभाल सके। बाद में थाना प्रभारी देवेश कुमार मौके पर पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 11 आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे












