
फतेहाबाद : साइबर ठगों ने रतिया के एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाते हुए उसके केसीसी अकाउंट से लाखों रुपये निकाल लिए। सडक़ हादसे में भतीजे की मौत के कारण पीड़ित को पहले पता नहीं चला। बाद में जब उसने अपने मोबाइल को चैक किया तो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के मैसेज देखकर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला और उसने तुरंत इस बारे में 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गीता कालोनी, रतिया निवासी हरीश कुमार ने कहा है कि उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा नई अनाज मण्डी, रतिया में अपना केसीसी खाता खुलवाया हुआ है। 17 दिसंबर से पहले उसकी लिमिट खाता में 11 लाख 45 हजार 524 रुपये उसकी तरफ बकाया था। 17 दिसंबर को उसने 11 लाख 50 हजार रुपये लिमिट खाता में जमा करवा दिया। इस प्रकार उसने बैंक की देय लिमिट राशि को अदा कर दिया था और उसके कुछ रुपये बैंक से लेने बचते थे। 20 दिसंबर को उसके लिमिट खाते में से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 लाख रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद 20 दिसंबर को ही दोबारा 2 लाख रुपये निकाले गए। उसी दिन कुछ समय बाद दो लाख रुपये की एन्ट्री वापस उसके खाते में जमा भी हो गई।
उसके कुछ समय बाद ही फिर उसके खाते में से 1 लाख 99 हजार 999 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के मध्यम से निकाले गए और कुछ समय बाद यह राशि फिर से उसके खाते में जमा हो गई। इसके बाद उसके केसीसी खाते से 2 लाख 40 हजार रुपये, फिर 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। 21 दिसम्बर को 4 लाख 14 हजार रुपये उसके खाते से फिर ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। यही नहीं, 21 दिसंबर को ही उसके सेविंग अकाउंट से 4600 रुपये निकाले गए। हरीश ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पूरी साजिश के तहत उसके दोनों खाते से कुल 12 लाख 8 हजार 600 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। जब उसने इस बारे में बैंक अधिकारियों से सम्पर्क किया तो मैनेजर ने कोई संतोजनक जवाब नहीं दिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 18 दिसंबर को हमजापुर में हुए एक्सीडेंट में उसके भतीजे राकेश निवासी कुनाल की मौत हो गई थी। 20 दिसंबर को दिन में वह रस्म क्रियाओं में व्यस्त रहा। 21 दिसंबर को सुबह उठा तो उसने मोबाइल में पैसे ट्रांसजेक्शन के मैसेज देखे। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















