
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित शर्मा ने मुंबई की ओर से सिक्कम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 बॉल में शतक पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे रोहित ने अपने अंदाज में चौके और छक्कों की बरसात की।
62 बॉल में शतक, 37वां लिस्ट ए सेंचुरी
रोहित शर्मा ने केवल 27 बॉल में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 62 बॉल पर सैकड़ा ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए। खास बात यह रही कि 100 रन में से 80 रन उन्होंने सीधे चौके और छक्कों से बनाए। यह रोहित का लिस्ट ए क्रिकेट में 37वां शतक है।
लिस्ट ए क्रिकेट में टॉप बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 60 शतक
- विराट कोहली – 57 शतक
- रोहित शर्मा – 37 शतक
इस लिस्ट में रोहित अब छठे स्थान पर हैं। रोहित से आगे केवल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ग्राहम गूच, ग्रीन हिक और कुमार संगकारा ही हैं। यदि रोहित का यह फार्म जारी रहा, तो वे जल्द ही टॉप 3 में भी अपनी जगह बना सकते हैं।
2027 वनडे विश्व कप पर फोकस
रोहित शर्मा ने पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। अब उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है। उनका लक्ष्य है साल 2027 का वनडे विश्व कप, जिसके लिए वे तैयारी में जुट चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित अपने दमदार प्रदर्शन से टीम और फैंस को रोमांचित कर रहे हैं।















