क्या बिहार में बदलेगी कुर्सी? RJD के दावे ने फिर चौंकाया, कहा- JDU से निशांत होंगे अगले CM

Bihar Politics : बिहार में सियासी गलियारे गर्म हैं, जहां आरजेडी ने जोरदार आरोप लगाए हैं कि भाजपा ने मजबूरी में ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर बनाए रखा है और अब उससे छुटकारा चाहते हैं। आरजेडी का कहना है कि जेडीयू के अंदर एक भुंजा पार्टी भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश कर रही है।

हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात में नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर भी बातचीत हुई है।

इसी बीच, बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को एबीपी न्यूज से बातचीत में आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने सनसनीखेज दावा किया है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाना चाहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिस भी व्यक्ति का नाम सुझाएगी, उसे सीएम बना देगी। एजाज का तर्क था कि भाजपा देख रही है कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और सार्वजनिक मंचों पर उनके कृत्य चिंता का विषय हैं।

एजाज अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेडीयू के भीतर कुछ नेता, जो भाजपा विचारधारा के हैं, निशांत कुमार को आगे लाकर भाजपा की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। सवाल पर कि क्या निशांत कुमार को सीएम बनाया जाएगा, उन्होंने कहा कि यह जेडीयू के आंतरिक मामले हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से पहले ही तय था कि नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनने देना है, लेकिन परिणाम आने के बाद मजबूरन भाजपा ने यह कदम उठाया। अब, उनका मानना है, भाजपा इससे छुटकारा चाहती है।

महागठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल पर एजाज अहमद ने कहा कि यदि कोई भी उनके विचारों के साथ महागठबंधन में आना चाहता है, तो उनका स्वागत किया जाएगा, लेकिन उनकी बातचीत तय नीति के अनुसार ही होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार और भाजपा के बीच मुलाकात में बिहार के विकास पर चर्चा नहीं हुई, बल्कि केवल मुख्यमंत्री पद से हटाने पर विचार-विमर्श हुआ।

वहीं, इस सियासी बयानबाजी पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी संकट में है। लालू प्रसाद अस्वस्थ हैं, तेजस्वी लापता हैं और चुनाव में हार के कारण आरजेडी के नेता-कार्यकर्ता मानसिक रूप से परेशान हैं। कृष्ण ने कहा कि एनडीए की सरकार पांच साल के लिए है और नीतीश कुमार ही इसके मुखिया हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि पढ़े-लिखे युवा राजनीति में आएं। निशांत कुमार भी एक इंजीनियर हैं और पढ़े-लिखे युवा हैं। यदि जेडीयू और जनता चाहेंगे, तो निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में आएंगे।

यह भी पढ़े : ‘हम दो… भारत के सबसे बड़े भगोड़े…’, विजय माल्या के बर्थडे पर साथ दिखे ललित मोदी; वीडियो में कहा- आप लोगों के लिए कुछ खास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें