
Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने आज, 24 दिसंबर, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अचानक दौरा किया। उनका पहला पड़ाव महोली विकास खंड की ग्राम पंचायत रहमतपुर ग्रांट था, जहाँ उन्होंने वीएचएसएनडी दिवस के अवसर पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया।
जिलाधिकारी ने आते ही एचआरपी रजिस्टर की जाँच की और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की किटों का निरीक्षण किया ताकि दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए, क्योंकि आम जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना सबसे ज़रूरी है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि स्वास्थ्य किटों की उपलब्धता कभी कम न हो।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर, इन्दौली में कमियाँ मिलने पर CMO को नोटिस जारी करने का निर्देश
इसके बाद, डॉ. राजागणपति आर. सीधे पी.एच.सी. महोली के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर, इन्दौली पहुँचे। यहाँ भी उन्होंने औचक निरीक्षण किया और रजिस्टरों की बारीकी से जाँच की। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कुछ कमियाँ मिलीं। इन कमियों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार को निर्देश दिया कि सी.एच.ओ. ज्ञानवती वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। जिलाधिकारी का यह रुख स्पष्ट करता है कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।










