
हाथरस। लतीफ खां पुत्र बहादुर खां निवासी गुतहरी, थाना सहपऊ, द्वारा थाना सहपऊ पर सूचना दी गई कि दिनांक 13/14.12.2025 की रात्रि में, वादी के घेरे से दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने भेड़ें और बकरियां चोरी कर ली हैं। वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए, घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी के निर्देश दिए।
इस क्रम में, थाना सहपऊ पुलिस ने बकरी चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए, दो शातिर चोरों को महरारा चौराहे के पास सादाबाद जलेसर रोड से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं- रिषी कुमार दिवाकर पुत्र पप्पू सिंह, निवासी शांति नगर, थाना रसूलपुर, जिला फिरोजाबाद; और राजा पुत्र महावीर सिंह, निवासी जौधरी, थाना नारखी, जिला फिरोजाबाद।
उनके कब्जे से आठ भेड़ें, एक बकरी, घटना में प्रयुक्त Tata Intra V 20 गोल्ड CNG वाहन (UP83 DT 8543), दो तमंचे 315 बोर और चार जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
अभियुक्तों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से बीती रात में गांव गुतहरा से भेड़ें और बकरियां चोरी की थीं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व, लगभग 5-6 दिन पहले, मिसौली जलेसर में भी बकरियां चोरी की थीं।
वे गाड़ी में भेड़ें और बकरियां भरकर गांव सिखरा से रुपधनु, आंवलखेडा होते हुए टोल प्लाजा टण्डाला से गुजरते हुए फिरोजाबाद ले गए थे। वहाँ से, घने कोहरे को देखते हुए, कुछ भेड़ें और बकरियां गाड़ी में भरकर मथुरा की पशु बाजार में बेचने की योजना थी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम हैं: थाना प्रभारी मयंक चौधरी और टीम, थाना सहपऊ, जनपद हाथरस।
यह भी पढ़े : ‘हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने होंगे…’ नवनीत राणा बोली- ‘ज्यादा बच्चों से भारत को पाकिस्तान बना देंगे’










