Bulandshehar : जमीनी विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पुरानी रंजिश में एक दर्जन लोग घायल

Bulandshehar : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में पुरानी रंजिश के चलते मामूली रास्ते के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया है। जिसके चलते दो पक्षों में जमकर टकराव हुआ और इस घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने उनकी करीब 8 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस संबंध में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, और अब कब्जाधारी दबंगों ने उनके रास्ते से आने-जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। इसके कारण कई दिनों से दबंगों द्वारा मारपीट आदि की जा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई न करने के चलते दबंगों का हौसला बुलंद है, और पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

पूरा मामला जनपद बुलंदशहर की खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी नगर का है। मोहल्ला मुरारी नगर की चौचंदा बरौली रोड पर यह विवाद हुआ। पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनके करीब 8 बीघा जमीन पर आरोपियों ने कब्जा कर लिया है। करीब दो दिन से दबंगों द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही है और उन्हें रास्ते से निकलने भी नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते मामूली विवाद अब खूनी संघर्ष में बदल गया है, जिसमें करीब 10 लोगों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

लहूलुहान हालत में पीड़ित मीडिया के सामने इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस द्वारा दबंगों पर ठोस कार्रवाई न किए जाने से पीड़ित पक्ष में रोष व्याप्त है। घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पूरा विवाद एक रास्ते को लेकर है। घायल लोगों को पुलिस ने जटिया अस्पताल में भर्ती कराया है।

फिलहाल, पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से लिखित तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : ‘हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने होंगे…’ नवनीत राणा बोली- ‘ज्यादा बच्चों से भारत को पाकिस्तान बना देंगे’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें