
Bluebird 2 Launch : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसरो ने आज सुबह सतीश धवन स्पेस सेंटर से LVM3-M6 रॉकेट का सफल लॉन्च किया, जिसमें अमेरिका के AST स्पेसमोबाइल का ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 सैटेलाइट को पृथ्वी की निम्न कक्षा में स्थापित किया गया। यह कमर्शियल मिशन का हिस्सा था, जिसमें इसरो ने अब तक का सबसे भारी पेलोड भेजा है।
लॉन्चिंग में मामूली देरी
यह मिशन आज (24 दिसंबर 2025) को सुबह 8:54 बजे शुरू होना था, लेकिन इसमें लगभग 90 सेकेंड की देरी हो गई। लॉन्च के 15 मिनट बाद ही यह सैटेलाइट रॉकेट से अलग हो गया और लगभग 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर लोअर अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया गया।
सबसे भारी पेलोड
ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 अब तक का सबसे भारी वाणिज्यिक पेलोड है, जिसे LVM3 रॉकेट से भेजा गया है। इसका वजन 6,100 किलोग्राम है। इससे पहले का रिकॉर्ड 4,400 किलोग्राम का था, जो 2 नवंबर को लॉन्च हुई CMS-03 संचार सैटेलाइट का था।
कैसे हुआ लॉन्च?
इसरो की न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ने अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल के साथ समझौता किया था। लॉन्चिंग के 15 मिनट बाद यह सैटेलाइट रॉकेट से अलग होगी और करीब 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर लोअर अर्थ ऑर्बिट में स्थापित की जाएगी।
ब्लूबर्ड ब्लॉक 2 क्यों है खास?
यह सैटेलाइट खासतौर पर विश्वभर में स्मार्टफोन को सीधे हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें 223 वर्ग मीटर का विशाल फेज़्ड-एरे एंटीना लगा है, जो अब तक लोअर अर्थ ऑर्बिट में तैनात सबसे बड़े वाणिज्यिक संचार उपग्रह का रिकॉर्ड बनाता है।
यह नेटवर्क दुनिया भर में कहीं भी 4G और 5G वॉयस, वीडियो कॉल, मैसेजिंग, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाएं सपोर्ट करेगा। इससे अंतरिक्ष से सीधे धरती पर कॉल, मैसेज या वीडियो कॉल किया जा सकेगा, जो संचार के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।
इतिहास में फिर से रचा इतिहास
AST स्पेसमोबाइल पहले ही सितंबर 2024 में 5 ब्लूबर्ड सैटेलाइट लॉन्च कर चुकी है और इसने दुनियाभर में 50 से अधिक मोबाइल ऑपरेटर के साथ करार किया है। वहीं, LVM3 रॉकेट पहले भी चंद्रयान 2, चंद्रयान 3 समेत कुल 72 उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जा चुका है। इस सफलता के साथ भारत फिर से अपने स्पेस प्रोग्राम की ताकत का प्रदर्शन कर रहा है।
यह भी पढ़े : इसरो का बाहुबली ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ लॉन्च, देश के लिए एतिहासिक क्षण!














