Etah : एसएसपी ने किया पिवारी चौकी भवन का लोकार्पण, कानून-व्यवस्था होगी और मजबूत

Etah : थाना मारहरा क्षेत्र अंतर्गत चौकी पिवारी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन 23 दिसंबर 2025 को पूरे विधि-विधान एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने अपराह्न 2:30 बजे फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।

उद्घाटन से पूर्व प्रातः 10 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरे परिसर में आध्यात्मिक एवं सकारात्मक वातावरण बना रहा। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एसएसपी एटा महोदय ने नवनिर्मित चौकी भवन की सराहना करते हुए कहा कि यह भवन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा तथा जनता को त्वरित न्याय और सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने थानाध्यक्ष मारहरा की सक्रिय कार्यशैली, बेहतर प्रबंधन एवं जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे अनुशासित एवं मेहनती अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था और मजबूत होती है।

थानाध्यक्ष मारहरा द्वारा पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया, जिसकी उपस्थित जनसमुदाय ने भी प्रशंसा की। उद्घाटन के पश्चात सभी अतिथियों को प्रसाद वितरण किया गया। नवनिर्मित चौकी भवन को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह और संतोष देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि नए भवन के शुभारंभ से अब पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी तथा आमजन को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें