Bijnor : आरोपी को छुड़ाने की कोशिश में भाकियू कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस में मचा हड़कंप

Bijnor : किरतपुर में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जानलेवा हमले के एक आरोपी को न्यायालय ले जा रही पुलिस टीम के साथ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) से जुड़े कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहन रोककर आरोपी को निर्दोष बताते हुए उसे गाड़ी से खींचने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार किरतपुर पुलिस जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी कुलदीप को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी। जैसे ही पुलिस ने उसे वाहन में बैठाया, तभी भाकियू टिकैत गुट के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और जेल भेजे जाने का विरोध करने लगे। देखते ही देखते विरोध उग्र हो गया और आरोपी को पुलिस वाहन से बाहर खींचने की कोशिश की गई।

आरोपी को जबरन छुड़ाने के प्रयास के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शोर-शराबा सुनकर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करते हुए किसी तरह आरोपी को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस उसे न्यायालय ले गई। घटना के दौरान पुलिस ने मौके से दो किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया।

उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात राहुल पुत्र जगदीश निवासी गांव शेखपुरा लाला ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह अपने छोटे भाई मोहित के साथ बाइक से घर लौट रहा था। आरोप है कि गांव ढाकी साधो से पहले कुलदीप, हरदीप, गीते निवासी गांव इस्लामपुर सादात तथा चार अज्ञात लोगों ने मोहित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में मोहित के सिर में गंभीर चोट आई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी मामले में पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार किया था।

थाना प्रभारी पुष्पा देवी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त को छुड़ाने का प्रयास करना और सरकारी कार्य में बाधा डालना गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। समाचार लिखे जाने तक किरतपुर थाने में किसानों का धरना जारी था।

यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें