
- बीडीओ, ग्राम सचिव और डिप्टी सीबीओ को नोटिस
Jhansi : चिरगांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बझेरा स्थित गौशाला में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। मंगलवार को गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें आवारा कुत्ते एक मृत गोवंश के शव को नोंचते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मामले का संज्ञान लेते हुए मोंठ के एसडीएम अवनीश तिवारी मंगलवार शाम स्वयं बझेरा गांव पहुंचे और गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्थाएं अव्यवस्थित मिलीं। मृत गोवंश के समय पर निस्तारण न होने और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी को लेकर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाई।
एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), ग्राम सचिव एवं उप पशु चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीबीओ) को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और जांच में जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।












