
Rupaidiha, Bahraich : रोडवेज बस स्टैंड रुपईडीहा परिसर में मंगलवार को चौथे सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य चालक–परिचालकों के साथ-साथ यात्रियों एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित अंतराल पर आयोजित किए जा रहे इन शिविरों से कर्मचारियों और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शिविर में तैनात चिकित्सक डॉ. जाफर हुसैन ने बताया कि जांच के दौरान नेत्र परीक्षण, सामान्य रक्त जांच, एचआईवी परामर्श एवं जांच, टीबी की स्क्रीनिंग, यौन जनित रोगों की जांच व परामर्श, हेपेटाइटिस तथा सिफलिस की जांच जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। समाचार लिखे जाने तक शिविर में चालक–परिचालक, यात्री एवं स्थानीय नागरिकों सहित लगभग 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था। जांच के बाद आवश्यकतानुसार मरीजों को मौके पर ही नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
स्वास्थ्य शिविर के संचालन में प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप सिंह, टीम लीडर जीपी वर्मा, अनीता, रामछबीले, वैशाली, संजय, अनुज कुमार, अब्दुल रहीम, अर्जुन, मनोज कुमार, ममता देवी, नजीर अहमद, अंजलि सहित शरणम संस्थान से जुड़े कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि










