Maharajganj : अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से दो घायल

भास्कर ब्यूरो

Brijmanganj, Maharajganj: फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग पर मंगलवार की दोपहर लेहड़ा बाजार के मामी चौराहे के पास बाइक से आ रहे दो युवक किसी वाहन से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गए और घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बृजमनगंज पहुंचाया।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एक घायले को जिला अस्पताल, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि रामू और सलीम फरेंदा की तरफ से आ रहे थे। मामी चौराहे के पास उनकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई, जिससे दोनों घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बृजमनगंज भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सलीम, निवासी ग्राम दुबौलिया टोला, बलदेवपुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे घायल रामू को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें