अंकिता हत्याकांड पर फिर सियासी घमासान, वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद

देहरादून : उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित वीआईपी के नाम सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में सीबीआई जांच कराने की मांग की।

गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मामले की सच्चाई सामने लाने से बच रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार दस दिनों के भीतर सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करेगी।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। वायरल वीडियो में महिला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक कथित वीआईपी ‘गट्टू’ का जिक्र करते हुए उसे बीजेपी का बड़ा नेता बताया था। इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए निष्पक्ष जांच की मांग तेज कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें